Ans.- 12th.
Ans.- आयु 17 to 50 वर्ष।
जून महीने के प्रथम रविवार से।
Ans.- गर्मियों के महीनों में सुबह 8 बजे से 10 बजे तक और शर्दियों के महीनों में सुबह 9 बजे से 11 बजे तक।
कक्षाएं होडल में लगाई जाएंगी।
Ans.-परीक्षाएं होडल के नजदीक Exam Center पर।
Ans.- Yoga Teacher Training Program (YTTP). यह 1 वर्ष का डिप्लोमा कोर्स होता है.
(YTTP) यह कोर्स 1 वर्ष का है।
यह कोर्स Distance मोड़ का रहेगा।
Ans.- योगा के इस कोर्स में 3 थ्योरी विषय 50-50 अंक के और 2 प्रेक्टिकल, पहला 200 अंक और दूसरा 150 अंक का होता है।
Ans.- यह कोर्स (NIOS) शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा पूरे देश में चलाया जा रहा है।।
Ans.- इस योगा कोर्स की Classes छात्र सेंटर पर आकर फिजिकली या ऑनलाइन भी ले सकते हैं।
Ans.- यदि हम कैरियर स्कोप की बात करें तो एक सर्वे के हिसाब से लगभग 30 करोड़ लोग पूरे विश्व भर में रोज योग करते हैं और आने वाले टाइम में ये बढकर 1 अरब होने वाले हैं।
Cereer Scop:-
1) YTTP Diploma करके आप सरकारी नौकरी पा सकते हैं.
2) किसी भी एक योगा के आप सिपेस्लिस्ट बन सकते हैं।
3) Youtube पर चैनल बनाकर अपनी विडियो के द्वारा आप लोगों को अपने साथ जोड़ सकते हो।
4) आप अपना योग कोचिंग सेंटर भी खोल सकते है.
5) आप लोगों को योगा होम टयूशन भी दे सकते हैं.
6) यदि आप विदेश जाने के इच्छुक हैं तो विदेश में योग टीचर की सैलरी 18 लाख रूपये प्रति वर्ष हैं.
7) सरकार ने प्रतिएक स्कूल में योग टीचर अनिवार्य किया है.
8) योग कोर्स अभी नया आया है तो अभी इसमें बहुत स्कोप है. मार्केट में योगा के क्षेत्र में अभी कम्पटीशन ना के बराबर है.
Ans.- योग टीचर कोर्स करने के कई बड़े कारण हैं.-
1) स्कोप इंडिया लेवल ऑर वर्ल्ड लेवल पर बहुत बड़ा है.
2) सरकार की तरफ से योग टीचर के पद काफी निकाले जा रहे हैं.
3) नया Concept होने के कारण अभी मार्केट में कम्पटीशन भी नहीं है.
4) ये कोर्स आप अपने किसी भी काम के साथ ऑनलाइन या ऑफलाइन ले सकते है.
5) इस कोर्स को करने के बाद आप घर से रहकर भी पैसा कमा सकते हैं.
6) अपना खुद का इंस्टिट्यूट खोल सकते हैं.
7) किसी ठीक शहर में जाकर आप लोगों के पर्सनल योग ट्रेनर भी बन सकते हैं.
8) अपने ऑर अपने परिवार को योगा से निरोग, बिमारियों से दूर रख सकते हैं.
9) इस कोर्स को करके आप विदेश में जाकर भी अपना कैरियर प्लान कर सकते हैं.
Ans.- 12th पास कोई भी कोई पर्सन.
1) Student. 2) House Wife. 3) Retired Person.
4) Business Man. 5) Fee Lancer. 6) Job Working.
Ans.- हां यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हमारे यहां से कोर्स करने के बाद हरियाणा आयुष विभाग में आयुष योग सहायक के पद पर पलवल जिले में 9 विद्यार्थियों की नियुक्ति हुई है व हरियाणा के अन्य जिलों में 6 विद्यार्थी नियुक्त हुए हैं।
Ans.- अपने छात्रों को सफल होने में मदद करना ही R.S Yoga Sansthan की मैंन अपनी पहचान है.
1) हम छात्र की मदद करते है सरकारी नौकरी फॉर्म भरने व इनफार्मेशन देने में.
2) यदि छात्र विदेश जाकर योग टीचर के पद पर कार्य करना चाहता है तो भी हम मदद करते हैं.
3) छात्र घर पर रहकर पैसा कमाना चाहता उसमें भी हम छात्र की मदद करते हैं.
4) स्कूल व अन्य जगह पर नौकरी पाने में, हम अपने छात्रों की पूरी मदद करते हैं.
5) यदि किसी शहर में जाकर आप पर्सनल ट्रेनर कांसेप्ट पर काम करते हैं तो उसमे भी हम अपने छात्र की पूरी मदद करते हैं.