Career Scope
Ans.- यदि हम कैरियर स्कोप की बात करें तो एक सर्वे के हिसाब से लगभग 30 करोड़ लोग पूरे विश्व भर में रोज योग करते हैं और आने वाले टाइम में ये बढकर 1 अरब होने वाले हैं।
Cereer Scop:-
1) YTTP Diploma करके आप सरकारी नौकरी पा सकते हैं.
2) किसी भी एक योगा के आप सिपेस्लिस्ट बन सकते हैं।
3) Youtube पर चैनल बनाकर अपनी विडियो के द्वारा आप लोगों को अपने साथ जोड़ सकते हो।
4) आप अपना योग कोचिंग सेंटर भी खोल सकते है.
5) आप लोगों को योगा होम टयूशन भी दे सकते हैं.
6) यदि आप विदेश जाने के इच्छुक हैं तो विदेश में योग टीचर की सैलरी 18 लाख रूपये प्रति वर्ष हैं.
7) सरकार ने प्रतिएक स्कूल में योग टीचर अनिवार्य किया है.
8) योग कोर्स अभी नया आया है तो अभी इसमें बहुत स्कोप है. मार्केट में योगा के क्षेत्र में अभी कम्पटीशन ना के बराबर है.